बदायूं में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 16 उपनिरीक्षकों का तबादला किया गया है। इनमें से दो उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर किया गया है। इसके अतिरिक्त, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल स्तर के 20 अन्य पुलिसकर्मियों के भी स्थानांतरण हुए हैं। तबादला सूची के अनुसार, सदर कोतवाली के छह सड़का चौकी प्रभारी योगेश कुमार और सहसवान कोतवाली में तैनात कृष्ण पाल सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात संजय कुमार को छह सड़का चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र की आसफपुर चौकी पर तैनात अली मियां को कादरचौक थाना क्षेत्र के मोहम्मदगंज चौकी प्रभारी बनाया गया है। उसावां थाने में तैनात उपनिरीक्षक रामकुमार को प्रभारी चौकी आसफपुर, फैजगंज बेहटा का कार्यभार दिया गया है। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के रुदायन चौकी प्रभारी रामवीर सिंह को उसावां थाना भेजा गया है, जबकि पुलिस लाइन में तैनात संजीव कुमार को चौकी प्रभारी रुदायन, इस्लामनगर बनाया गया है। राम लखन को सहसवान कोतवाली की शाहबाजपुर चौकी से हटाकर सदर कोतवाली के सरकारीगंज चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। मूसाझाग में तैनात धर्मेंद्र कुमार को सहसवान कोतवाली की शाहबाजपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से राकेश कुमार को उझानी कोतवाली भेजा गया है, जबकि मूसाझाग से बृजपाल सिंह को न्यायालय सुरक्षा में तैनाती दी गई है। कादरचौक में तैनात मोहर्रिर इंद्रवीर सिंह और सहसवान कोतवाली में तैनात हेड मोहर्रिर सुधीर सिंह को यूपी-112 में स्थानांतरित किया गया है। कर्णपाल को बिनावर थाना से बिल्सी कोतवाली, संतोष सिंह को दातागंज कोतवाली से बिल्सी कोतवाली और भूपेंद्र यादव को थाना उसहैत से बिसौली कोतवाली भेजा गया है।
https://ift.tt/iAkptvK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply