बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के खासपुर गांव में हजरत टिलिया सेमर वाले बाबा के उर्स के दौरान मंगलवार रात भारी बवाल हो गया। कव्वाली में पैसा लगाने को लेकर दो पक्षों में शुरू हुई कहासुनी पुरानी रंजिश के कारण देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और कुर्सियां फेंकी गईं। इसी दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग में ग्राम प्रधान सगीर अहमद के भाई शाहिद आलम (45) पुत्र मसूद अली के सिर में गोली लगी। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद कुंवरगांव थाना पुलिस हरकत में आई और हमलावर पक्ष के 14 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, उर्स से पहले ग्रामीणों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की गई थी, लेकिन इसके बावजूद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। कुंवरगांव पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और बाकी आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
https://ift.tt/zDVN1xc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply