बदायूं पुलिस विभाग को नए साल में कई महत्वपूर्ण सौगातें मिलने जा रही हैं। इनमें 1219 नए आरक्षी पुलिस बेड़े में शामिल होंगे, साथ ही महिला प्रशासनिक भवन, 260 पुलिसकर्मियों के लिए आवास और एक साइबर थाना भी स्थापित किया जाएगा। इन परियोजनाओं से कानून व्यवस्था में सुधार और पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। एसएसपी कार्यालय में एक नया जनसुनवाई केंद्र भी बनाया जाएगा, जिससे फरियादियों को अपनी शिकायतें दर्ज कराने में आसानी होगी। चांदमारी की जमीन पर महिला थाने का प्रशासनिक भवन और सीओ स्तर के अधिकारियों के लिए आवास प्रस्तावित हैं। इन परियोजनाओं का कार्य पिछले साल शुरू हुआ था और इस साल इनके हैंडओवर होने की उम्मीद है। इसी चांदमारी की जमीन पर 13-13 मंजिला दो आवासीय टावर भी बनाए जाएंगे। प्रत्येक टावर में 130 कमरे होंगे, जिससे कुल 260 पुलिसकर्मियों को आवास की सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त, बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने और उनके खुलासे के लिए एक समर्पित साइबर थाना भी स्थापित किया जाएगा। वर्तमान में जिले की आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) में 1219 रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ये सभी आरक्षी जल्द ही जिले के पुलिस बल का हिस्सा बनेंगे, जिससे पुलिसकर्मियों की संख्या में वृद्धि होगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि वर्ष 2026 में पुलिस विभाग को कई नई सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं का उद्देश्य अपराध और अपराधियों पर नकेल कसते हुए एक भयमुक्त समाज की स्थापना करना है।
https://ift.tt/anctjAg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply