बटेश्वर (आगरा)। आगरा के बटेश्वर में हाथ पकड़कर यमुना में कूदने वाले युवक-युवती में से युवक का शव बरामद हो गया था, लेकिन 30 घंटे बाद भी युवती का कोई पता नहीं चला। दूसरे दिन भी गोताखोर युवती की तलाश में जुटे रहे। अब शनिवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाय जाएगा। चौकी बटेश्वर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे एक एक युवक और युवती ने भरतार-कल्याणपुर मार्ग पर बने पीपों के पुल से हाथ थामकर यमुना नदी में छलांग लगा दी। घटना के समय राहगीर पुल से गुजर रहे थे, जिन्होंने बताया कि दोनों ने अपनी मोटरसाइकिल पुल पर खड़ी की और अचानक एक साथ नदी में कूद गए। कूदने से कुछ ही देर पहले युवक ने अपने मामा को फोन कर मोटरसाइकिल के बारे में सूचित किया था। मामा ने जब कारण पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया और कुछ ही मिनट बाद दोनों यमुना में कूद गए। युवक का मिला शव
घटना के बाद चौकी बटेश्वर पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे। करीब 45 मिनट की खोजबीन के बाद युवक का शव यमुना से बरामद कर लिया गया। तलाशी में युवक का मोबाइल, खाली पर्स और आधार कार्ड मिला। इसके आधार पर उसकी शिनाख्त फिरोजाबाद निवासी गुलशन यादव के रूप में हुई थी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती की तलाश रातभर जारी, शुक्रवार सुबह PAC टीम भी पहुंची गुरुवार देर रात तक चौकी प्रभारी इंद्र कुमार और पुलिस बल गोताखोरों के साथ युवती की तलाश में जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। शुक्रवार सुबह युवती के परिजन बटेश्वर पहुंचे और पुलिस को उसकी पहचान कराई। उसका नाम भावना मिश्रा निवासी फिरोजाबाद है। युवती शादीशुदा है। परिजनों ने बताया कि भावना की शादी करीब 8 साल पहले हुई थी। युवती की तलाश में शुक्रवार सुबह से स्थानीय गोताखोरों द्वारा खोजबीन जारी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद दोपहर 12 बजे PAC की जल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अपना फ्लोटिंग बोर्ड डालकर सर्च ऑपरेशन तेज किया। थाना प्रभारी सत्यदेव शर्मा ने बताया कि युवती की तलाश की जा रही है। उसका कोई सुराग नहीं लगा। शनिवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
https://ift.tt/Lva36Uo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply