कला, साहित्य और संस्कृति के संगम ‘बज्म-ए-विरासत’ के दूसरे दिन का आयोजन बेहद भव्य और विविधतापूर्ण रहा। सुरों की लहरियों से लेकर क्रिकेट के मैदान की यादों और सिनेमाई पर्दे की बारीकियों तक, इस महोत्सव ने हर आयु वर्ग के दर्शकों को बांधे रखा। दिन की शानदार शुरुआत इंडियन फ्यूजन संगीत के साथ हुई, जहां कलाकारों ने पारंपरिक और आधुनिक धुनों का ऐसा मिश्रण पेश किया कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। सिनेमाई हस्तियों और ‘शहर के सितारों’ का मेल दोपहर का सत्र ‘स्टार्स ऑफ आवर सिटी’ के नाम रहा। इसमें स्थानीय जड़ें रखने वाले और राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाले अभिनेता आदित्य श्रीवास्तव (सीआईडी फेम), फैसल मलिक, दीप राज राणा, शाश्वत सिंह और निधि सिंह शामिल हुए। इन कलाकारों ने अपनी सफलता की कहानियां साझा कर युवाओं को प्रेरित किया। वहीं, सिनेमा पर आधारित परिचर्चा में देश के प्रख्यात फिल्म निर्देशकों ने हिस्सा लिया। आशुतोष गोवारिकर, लीना यादव, अनुराग बसु और अनुभव सिन्हा ने भारतीय सिनेमा के बदलते स्वरूप और फिल्म निर्माण के अपने अनुभवों पर विस्तार से बातचीत की। ’इंडियन ओशन’ के साथ समापन दूसरे दिन का समापन किसी उत्सव से कम नहीं था। मशहूर बैंड ‘इंडियन ओशन’ के लाइव कंसर्ट ने पूरी शाम को यादगार बना दिया। उनके सूफी और रॉक आधारित गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे। बज्म-ए-विरासत का यह दूसरा दिन सांस्कृतिक विविधता और रचनात्मकता का एक अनूठा उदाहरण बनकर उभरा। 21 दिसंबर को कार्यक्रम की शुरुआत ‘डिस्कशन ऑन निराला’ से होगी। इसके बाद गजल रेसिटल और इलाहाबाद के साहित्य पर केंद्रित परिचर्चा आयोजित की जाएगी। अंतिम दिन फिल्मी सितारे नीना गुप्ता, गजराज राव, जयदीप अहलावत, विनीत कुमार और मुकेश छाबरा दर्शकों से सीधे संवाद करेंगे। कार्यक्रम का रंगारंग समापन एक प्रसिद्ध बैंड की प्रस्तुति के साथ किया जाएगा।
https://ift.tt/m56cRV7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply