DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बजरंग दल कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी:मदनी–बाबर पोस्टर विवाद के बाद कट्टरपंथी ने वीडियो जारी कर कहा ऋषभ का नीचे का हिस्सा पुछवा दिया जाएगा

बरेली में एक विवादित सोशल मीडिया वीडियो के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ता ऋषभ ठाकुर को जान से मारने और “सर तन से जुदा” करने की खुलेआम धमकी दी गई है। धमकी देने वाले एक कट्टरपंथी मौलाना ने वीडियो जारी कर बेहद आपत्तिजनक और उकसाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया है। वही ऋषभ ठाकुर की जान खतरे में है। क्या है पूरा मामला
बजरंग दल के कार्यकर्ता ऋषभ ठाकुर ने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना असद मदनी और बाबर की तस्वीरों वाले पोस्टर छपवाए। इन पोस्टरों को सार्वजनिक शौचालयों पर चस्पा किया गया। इसके बाद उन्हीं पोस्टरों पर टॉयलेट करते हुए वीडियो बनाया गया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया गया। वीडियो में विवादित गाना और हरकतें
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पोस्टरों पर “बाबर शौचालय” और “मौलाना मदनी शौचालय” लिखा हुआ दिखाई देता है। वीडियो में ऋषभ ठाकुर और उसके साथी पोस्टरों पर टॉयलेट करते नजर आते हैं। साथ ही वीडियो में एक विवादित गाना भी जोड़ा गया है, जिसके बोल हैं– “अकबर बाबर की औलादों का कर दो देश सफाया हो।” वीडियो में पोस्टर पर लात मारते हुए दृश्य भी दिखते हैं। मुस्लिम संगठनों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
वीडियो सामने आते ही मुस्लिम समुदाय और संगठनों में गुस्सा भड़क गया। एक्स पर कई यूजर्स ने वीडियो पोस्ट कर बरेली पुलिस को टैग करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। अशरफ हुसैन नाम के अकाउंट से लिखा गया कि मौलाना असद मदनी की तस्वीर शौचालय में लगाकर अपमान किया गया है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एक्स पर वायरल हुआ वीडियो, पुलिस को किया टैग
“द मुस्लिम” नाम के एक्स अकाउंट से भी वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें कहा गया कि एक गौ-रक्षक ने सार्वजनिक शौचालयों पर मदनी और बाबर के नाम के पोस्टर लगाकर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाला। दोनों पोस्ट लगातार रिपोस्ट होने लगे, जिससे विवाद और गहराता चला गया। कट्टरपंथी मौलाना का वीडियो, खुलेआम दी हत्या की धमकी
मामले में उस वक्त खतरनाक मोड़ आ गया, जब एक कट्टरपंथी मौलाना ने वीडियो जारी कर बजरंग दल कार्यकर्ता ऋषभ ठाकुर को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी। वीडियो में मौलाना बेहद भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करता नजर आया। उसने कहा कि अगर ऋषभ ठाकुर को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया तो उसका “सर तन से जुदा” कर दिया जाएगा। वीडियो बयान में मौलाना कहता है कि ऋषभ ठाकुर ने मौलाना मदनी और बाबर की तस्वीरें शौचालय में लगाकर मुसलमानों का अपमान किया है। उसने आरोप लगाया कि यह सब जानबूझकर कराया गया और इसके पीछे साजिश है। मौलाना वीडियो में यह भी कहता है कि अगर कोई मुसलमान ऐसा करता, तो अब तक उस पर कड़ी कार्रवाई हो चुकी होती। मौलाना ने वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की और कहा कि ऋषभ ठाकुर को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है। उसने दावा किया कि अगर कानून ने कार्रवाई नहीं की, तो वे खुद “इंसाफ” करेंगे। वीडियो में बार-बार यह धमकी दोहराई गई कि ऋषभ ठाकुर का “नीचे का हिस्सा जड़ से अलग कर दिया जाएगा” और यह काम हर हाल में किया जाएगा। उसने कहा गाय की पेशाब और गोबर खाने वाले के खिलाफ कार्यवाही इसलिए नहीं हो रही क्योंकि वो योगी आदित्यनाथ का आदमी है। वीडियो बयान में मौलाना ने कानून और पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लिया संज्ञान, जांच शुरू
मामले के तूल पकड़ने के बाद बरेली पुलिस ने एक्स पर जवाब देते हुए कहा कि प्रकरण संज्ञान में ले लिया गया है। वीडियो, सोशल मीडिया पोस्ट और शिकायतों के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कानून-व्यवस्था पर सवाल
एक तरफ आपत्तिजनक वीडियो और धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है, तो दूसरी तरफ खुलेआम जान से मारने की धमकी। दोनों ही मामलों ने कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब नजर इस बात पर है कि पुलिस क्या एक्शन लेती है।


https://ift.tt/z8kQ2NX

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *