रेल विहार सोसाइटी में नववर्ष स्वागत कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन को सफल और यादगार बनाने में कॉलोनीवासियों का सराहनीय योगदान रहा, जिसके लिए रेल विहार कमेटी ने सभी निवासियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें आराध्या अग्रवाल ने प्रथम, आरोही सरोज ने द्वितीय तथा रोमशा अवस्थी और ताशी सक्सेना ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, ओम यादव, मान्या चतुर्वेदी, जयश्रिता चौधरी (जस्सू), पंखुड़ी अग्रवाल, माधव भारद्वाज, एताश चौधरी, उत्कर्ष सरोज, मान्या ठरेजा, निश्चय लाठर, शान्वी, राधिका, आरुष, लवित एवं अभियंत, अक्षिता पाल, विवान भटनागर, वाणी तिवारी और कौस्तुभ मिश्रा सहित सभी प्रतिभागी बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना की गई। कपल्स वर्ग की प्रतियोगिता में विनय अग्रवाल एवं मधु अग्रवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि अंकित ग्रेवाल एवं दिव्या ग्रेवाल द्वितीय और अनिल पाल एवं वीना पाल तृतीय स्थान पर रहे।
कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसे आयोजन सोसाइटी में आपसी सौहार्द, भाईचारा और सामाजिक एकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने भविष्य में भी सभी के सहयोग से इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।
https://ift.tt/SwzJ79G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply