उन्नाव में बच्चों ने जिलाधिकारी से देशी शराब का ठेका हटाने की गुहार लगाई है। सदर तहसील क्षेत्र के वार्ड नंबर 25, लोधानहार पुलिया के पास स्थित इस ठेके के कारण बच्चों को स्कूल और कोचिंग आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों का आरोप है कि ठेके के आसपास नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे उन्हें डर लगता है। स्थानीय बच्चों के अनुसार, शराब ठेके के पास दिनभर नशेड़ी खुलेआम शराब पीते हैं और गाली-गलौज करते हैं। इस माहौल के कारण वहां से गुजरने वाले बच्चों, विशेषकर बच्चियों में भय बना रहता है। नशेड़ियों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने से बच्चों का मनोबल प्रभावित होता है। बच्चों ने बताया कि इसी रास्ते से उन्हें स्कूल और कोचिंग जाना होता है, लेकिन डर के कारण वे कई बार समय पर नहीं पहुंच पाते। कुछ बच्चियों ने यह भी कहा कि उनके माता-पिता भी इस माहौल को लेकर चिंतित रहते हैं और उन्हें अकेले भेजने से हिचकिचाते हैं। बच्चों के अनुसार, इस स्थिति के चलते कोचिंग शिक्षक भी नियमित रूप से पढ़ाने नहीं आते, जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। मासूम बच्चियों द्वारा की गई यह अपील अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वायरल वीडियो में बच्चियां जिलाधिकारी से शराब ठेका हटाने की मांग करती दिख रही हैं। वीडियो में बच्चों की मासूमियत और डर स्पष्ट रूप से झलक रहा है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर लोग बच्चों के समर्थन में प्रतिक्रिया दे रहे हैं और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का भी कहना है कि शराब ठेका आबादी वाले क्षेत्रों और शिक्षण संस्थानों के पास नहीं होना चाहिए। इससे बच्चों के साथ-साथ महिलाओं और राहगीरों को भी असुविधा होती है। वार्डवासियों ने पहले भी इस समस्या को लेकर शिकायतें की थीं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका है।
https://ift.tt/oAE1czM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply