आगरा के थाना सिकंदरा अंतर्गत रुनकता में बच्चों की फीस जमा करने के लिए रुपए मांगने पर पति ने पत्नी से मारपीट कर दी। उसके घुटनों पर हथौडे़ मारकर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मेडिकल कराया है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी का केवल मारपीट की धारा में चालान किया। रुनकता निवासी ज्योति वर्मा ने बताया कि पति विष्णु वर्मा निवासी जवाहर गली रुनकता ने बच्चों की फीस देने के लिए दुकान पर बुलाया था। जब वो दुकान पर पहुंची तो फीस देने की बजाए गाली-गलौच करने लगा। मेरे गाल पर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद कहने लगा कि जो भी खर्च चाहिए कोर्ट से ले। अगर दुकान पर आई तो पैर तोड़ दूंगा। इसके बाद आरोपी ने दुकान में रखे हथौडे़ से घुटनों पर प्रहार किया। इससे घुटनों में चोट लग गई। गर्दन पकड़ ली। पीठ पर भी हथौड़ा मारा। बचने के लिए भागते समय सिर में चोट लग गई। इसके बाद मारने के लिए फांवड़ा उठा लिया। इसके बाद मौके पर भीड़ लग गई। पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद वो सिकंदरा थाने गई। पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मेडिकल कराया। मगर, इसके बाद आरोपी का मारपीट की धारा में चालान कर दिया। वो थाने के चक्कर लगाती रहीं। डीसीपी सिटी से भी मिलने गई। मगर, वहां पर उसके जेठ ने धमकाया। पुलिस कमिश्नर के यहां पर भी उन्होंने अर्जी लगाई है।
https://ift.tt/RuiasTt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply