मेरठ के बागपत रोड पर हुए सड़क हादसे में पांच वर्षीय बच्ची परी की मौत के बाद उसकी मां मीनू ने भी दम तोड़ दिया है। शुक्रवार को बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि शनिवार को इलाज के दौरान मां मीनू का निधन हो गया। अब्दुल्लापुर निवासी मीनू अपनी पांच साल की बेटी परी के साथ जानी थाना क्षेत्र के इकला गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। शुक्रवार दोपहर वह अपने रिश्तेदार अभिषेक के साथ बाइक से मायके नई बस्ती लौट रही थीं। टीपी नगर के बागपत रोड स्थित शाकुंभरी प्लाजा के सामने पहुंचने पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्ची परी ट्रक के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मीनू और बाइक चालक अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को तत्काल सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीनू की हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी और शनिवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। टीपीनगर इंस्पेक्टर अरुण मिश्र ने बताया कि बच्ची के पिता सुंदर की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है और चालक हिरासत में है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/9pZYfOa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply