औरैया में रविवार शाम नेशनल हाईवे स्थित लाइफ लाइन अस्पताल के सामने परिजनों ने हंगामा किया। उनका आरोप था कि गलत उपचार के कारण उनकी दो माह की बच्ची की मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। आवास विकास कांशीराम कॉलोनी निवासी ऋषभ अपनी दो माह 12 दिन की बच्ची को मामूली तबियत खराब होने पर लाइफ लाइन अस्पताल लाए थे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में चिकित्सक ने बच्ची को कोई दवा पिलाई और आराम मिलने की बात कही। इसके बाद वे बच्ची को लेकर घर लौट आए। घर लौटने के कुछ ही देर बाद बच्ची के शरीर में सूजन आने लगी। बच्ची के बाबा ने बताया कि वह कानपुर में थे और उन्होंने अपने बेटे से बच्ची को कानपुर लाने को कहा। ऋषभ अपनी बच्ची को लेकर रोडवेज बस से कानपुर जा रहे थे, लेकिन मुंगीसापुर पहुंचने पर बच्ची की मौत हो चुकी थी। बच्ची की मौत के बाद परिजन वापस लाइफ लाइन अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने गलत दवा देने का आरोप लगाया है। यह जांच का विषय है और मामले की जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/cY9D8Ga
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply