हरदोई में शुक्रवार को बघौली यार्ड में तकनीकी खराबी के कारण हरदोई-लखनऊ रेल खंड पर यातायात बाधित हो गया। चंडीगढ़ से धनबाद जा रही एक खाली रैक वाली ट्रेन का इंजन फेल होने से यह मेन लाइन पर खड़ी हो गई, जिससे डाउन ट्रैक पर करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही ठप रही। धनबाद-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के लिए खाली रैक ले जा रहा इंजन जैसे ही बघौली यार्ड की मेन लाइन पर पहुंचा, उसका पावर अचानक फेल हो गया। लोको पायलट ने इंजन को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी और वैकल्पिक इंजन की मांग की। मेन लाइन पर इंजन के खड़े होने से डाउन ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया। इसके चलते पीछे से आ रही कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इस तकनीकी खराबी से दो एक्सप्रेस ट्रेनों और चार मालगाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ, जिससे यात्रियों को काफी देर इंतजार करना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बालामऊ से एक अतिरिक्त पावर इंजन भेजने का निर्णय लिया गया। यह इंजन सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर बालामऊ से चला और 9 बजकर 38 मिनट पर बघौली यार्ड पहुंचा। तकनीकी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इसे सुबह 10 बजकर 03 मिनट पर खराब इंजन से जोड़ा गया। अंततः, सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर खाली रैक वाली ट्रेन को आगे रवाना किया जा सका। इस घटना के कारण 12232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस मसीत स्टेशन पर लगभग 1 घंटा 10 मिनट तक रुकी रही, जबकि 15006 राप्ती गंगा एक्सप्रेस करीब 20 मिनट तक प्रभावित हुई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि समय पर वैकल्पिक इंजन उपलब्ध होने से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। तकनीकी खराबी के कारणों की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
https://ift.tt/Zy3jie4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply