सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक क्षेत्र के बघुआरी गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की कोटे की दुकान का निर्माण कार्य रोक दिए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। सोमवार दोपहर नाराज ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, बघुआरी गांव में कोटे की दुकान का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके लिए गड्ढा भी खोद दिया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान कोटेदार सहित कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए मिलीभगत कर घनी आबादी के बीच हो रहे इस निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। वे अब गांव से बाहर निर्माण कार्य कराने का प्रयास कर रहे हैं। वर्तमान ग्राम प्रधान पति अजित कुमार ने बताया कि सरकारी सस्ते गल्ले की कोटे की दुकान के निर्माण के लिए बघुआरी गांव में घनी आबादी के बीच जमीन दी गई थी। निर्माण कार्य शुरू करने के लिए गड्ढा भी खुदवा दिया गया था, लेकिन अचानक काम रोक दिया गया है। इस विरोध प्रदर्शन में जितेंद्र यादव, राजकुमार (राजू), धर्मराज, राम संजीवन, रामलाल, नंदू, बिंदु, गोविंद, देवनारायण, संतलाल, नार सिंह, राजेंद्र, गंगा प्रसाद, लल्लन, बुद्धिराम, विष्णुकांत दुबे, नागेश्वर गुप्ता, सुरेश, श्यामसुंदर, शनिदेवाल, जितेंद्र और राजू सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
https://ift.tt/Z6xJ1L9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply