मुरादाबाद में बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि बकाया भुगतान न करने पर स्मार्ट मीटर से बिजली आपूर्ति स्वतः काट दी जाएगी। उपभोक्ताओं को ‘UPPCL SMART’ ऐप डाउनलोड कर नियमित रूप से बिल भुगतान या रिचार्ज करने को कहा गया है। विभाग के अनुसार, अनपेड ग्रेस पीरियड समाप्त होने के बाद बिजली आपूर्ति अपने आप बंद हो जाएगी। पूरी बकाया राशि का भुगतान किए बिना बिजली दोबारा बहाल नहीं की जाएगी। इसके अतिरिक्त, उपकेंद्रों और फील्ड में तैनात कर्मचारी बकाया न चुकाने वाले उपभोक्ताओं को कोई सहयोग प्रदान नहीं करेंगे। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से असुविधा से बचने के लिए ‘UPPCL SMART’ ऐप के माध्यम से अपनी मासिक खपत पर नज़र रखने की अपील की है। समय पर रिचार्ज या भुगतान सुनिश्चित करने से निर्बाध बिजली आपूर्ति बनी रहेगी और अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सकेगा।
https://ift.tt/AkxQUHV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply