बुलंदशहर में बकरी से रेप के आरोपी एडीओ की जिला कारागार में हृदयगति रुकने से मौत हो गई। कैदी को सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जेलर अशोक कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान गजेंद्र के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर का निवासी था। वह वर्तमान में जिला कारागार में बंद था। बृहस्पतिवार सुबह गजेंद्र को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। कारागार के चिकित्सकों ने तत्काल उसका प्राथमिक उपचार किया। हालांकि, हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जेल प्रशासन के अनुसार, गजेंद्र पहले से ही गंभीर हृदय रोग से पीड़ित था। उसका इलाज दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल और मेरठ मेडिकल कॉलेज से चल रहा था। जेल प्रशासन द्वारा उसे समय-समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श और उपचार के लिए इन अस्पतालों में ले जाया जाता रहा था। जेल रिकॉर्ड के अनुसार, वह नियमित रूप से चिकित्सकीय सलाह के अनुसार दवाइयों का सेवन भी कर रहा था। गजेंद्र को 13 अगस्त 2024 को अहमदगढ़ थाना पुलिस ने बकरी के साथ कुकर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65 (2) बी, पॉक्सो एक्ट, एससी-एसटी एक्ट और पशु क्रूरता अधिनियम सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। यह मामला जिले में काफी चर्चा में रहा था, क्योंकि आरोपी एक सरकारी पद पर एडीओ पंचायत के रूप में तैनात था। इस घटना से विभागीय छवि पर भी सवाल उठे थे और प्रशासनिक तथा सामाजिक स्तर पर व्यापक प्रतिक्रिया देखने को मिली थी।
https://ift.tt/dkAf8cw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply