मैनपुरी: भोंगाव थाना क्षेत्र के ग्राम अहीरवा में बकरी चराने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। आरोप है कि समझौते के बाद भी गांव के दबंगों ने एक वृद्ध दंपत्ति को पीटा। पीड़िता कुसमा देवी ने पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए सीधे एसपी मैनपुरी से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार, यह विवाद दो दिन पहले बकरी चराने को लेकर शुरू हुआ था। मामला बढ़ने पर पीड़ित पक्ष ने 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर लौट गई थी। पीड़िता कुसमा देवी का आरोप है कि समझौते के बाद आरोपियों के हौसले और बुलंद हो गए। गांव के ही रामबरन और प्रकाश उनके घर पहुंचे और दोबारा मारपीट की। कुसमा देवी ने बताया कि वह बीते दो दिनों में दो बार थाने गईं, लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की स्थानीय पुलिस से सुनवाई न होने के बाद पीड़िता ने सीधे एसपी मैनपुरी से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई। एसपी ने उनकी शिकायत गंभीरता से सुनी और उन्हें कार्रवाई तथा न्याय का भरोसा दिलाया है। उधर, एसपी के आदेश के बाद भोंगाव पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में यह विवाद कई दिनों से चल रहा था, लेकिन समय रहते कार्रवाई न होने के कारण स्थिति और बिगड़ गई। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस टीम गांव में आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है। पीड़ित पक्ष का मानना है कि यदि समय रहते कार्रवाई हो जाती तो मारपीट की नौबत नहीं आती। एसपी के हस्तक्षेप के बाद अब पीड़ित को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
https://ift.tt/mVYjMRs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply