मिर्जापुर के चुनार तहसील क्षेत्र में कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री के आरोप में चार दवा विक्रेताओं के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई अदलहाट और जमालपुर स्थित दुकानों पर छापेमारी के बाद की गई। जांच के दौरान, कई दुकानदार कफ सिरप की खरीद-बिक्री से संबंधित कोई रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं कर सके। जानकारी के अनुसार, झारखंड के रांची स्थित एक फर्म से ‘ए के डिस्ट्रीब्यूटर्स’ के नाम पर 36 हजार 100 मिलीलीटर कफ सिरप भेजा गया था। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस ‘ए के डिस्ट्रीब्यूटर्स’ के नाम पर यह सिरप भेजा गया, वह दुकान लगभग छह माह पहले ही खाली कर दी गई थी। दुकान का मालिक चाबी गृह स्वामी को सौंपकर जा चुका था। औषधि निरीक्षक संतोष पटेल की तहरीर पर जिन चार दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें मेसर्स निहाल डिस्ट्रीब्यूटर्स (प्रो. अजित यादव, अचितपुर नरायनपुर अदलहाट), मेसर्स सिटी मेडिसेल्स (प्रो. कृष्ण कुमार यादव, हरिहरपुर जमालपुर), मेसर्स एके डिस्ट्रीब्यूटर्स (सिकरा बरईपुर अदलहाट) और मेसर्स सनराइज ट्रेडर्स (प्रो. सौरभ द्विवेदी, जमालपुर नरायनपुर अदलहाट) शामिल हैं। ये सभी दुकान संचालक सिरप से संबंधित आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाए। औषधि निरीक्षक संतोष पटेल ने बताया कि अदलहाट और जमालपुर थानों में चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।
https://ift.tt/45iMrpu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply