बस्ती में गौर पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने फ्लिपकार्ट ऑफिस चोरी का खुलासा करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का भारी मात्रा में सामान, दो मोटरसाइकिलें, आठ मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं। यह घटना 13 नवंबर 2025 को बभनान नगर पंचायत क्षेत्र स्थित फ्लिपकार्ट ऑफिस में हुई थी। चोरों ने वहाँ से लैपटॉप, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान और 33,449 रुपए नकद चुरा लिए थे। मैनेजर सर्वेश त्रिपाठी की तहरीर पर गौर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने जाँच शुरू की। सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर, 26 नवंबर की रात करीब 12:10 बजे चौरा घाट के पास से पाँचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान रवि शर्मा, बलजीत शर्मा उर्फ बल्ली, सूरज उर्फ इंद्रजीत, आनंद कुमार वर्मा और मनीष कुमार चौधरी के रूप में हुई है। उन्हें दो मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा गया। बरामद किए गए सामान में आठ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, कैमरा लेंस, लेमिनेटर, ग्राइंडर, वाटर बॉयलर, राउटर, कपड़े, जूते, बच्चों के वस्त्र और कई अन्य घरेलू व इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएँ शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बेरोजगार थे और पैसों की जरूरत के कारण उन्होंने चोरी की योजना बनाई थी। उन्होंने दो दिनों तक ऑफिस की रेकी की थी। चोरी के बाद, उन्होंने अधिकांश सामान नेपाल में बेच दिया था और शेष माल को बेचने की फिराक में थे। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि डीवीआर को नेपाल जाते समय रास्ते में नदी में फेंक दिया था। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पाँच अभियुक्तों में से तीन पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
https://ift.tt/aPL0iqT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply