शामली जनपद के मालैंडी गांव के मजरा करावड़ा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर गांव के एक फौजी परिवार पर दबंगई दिखाने और परेशान करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है और विरोध करने पर धमकियां भी दी जाती हैं। शिकायत दर्ज कराने वालों में कविता, विकास, निक्की शर्मा, सविता, वीरसैन, विशाल, हरपाल, मनीष और राजाराम सहित लगभग एक दर्जन ग्रामीण शामिल थे। ये सभी ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के एक व्यक्ति के दो बेटे फौज में हैं और उनका परिवार ग्रामीणों को लगातार परेशान कर रहा है। आरोप है कि यह परिवार ग्रामीणों के घेर और घरों के सामने अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर देता है, जिससे आवागमन बाधित होता है। शिकायतकर्ताओं ने यह भी बताया कि विरोध करने पर आरोपी परिवार कानूनी कार्रवाई कराने की धमकी देता है। इतना ही नहीं, पटवारी को बुलाकर लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कई बार परिवार को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनके व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया। ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्ट्रेट अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने मौके पर टीम भेजकर जांच पड़ताल कराने और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/sAyhTVP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply