लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर की टक्कर से युवक की मौत हो गई। सुबह अपने कमरे से चाय पीने निकले थे। सड़क किनारे खड़े थे तभी फॉर्च्यूनर ने टक्कर मार दी और भागने के दौरान ऊपर चढ़ा दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।गंगापुरवा सीतापुर निवासी सुनील कुमार (32) हाईकोर्ट में वकील के मुंशी थे। लखनऊ में सुषमा हॉस्पिटल के पास किराए का मकान लेकर रहते थे। शनिवार सुबह करीब 6 बजे चाय पीने सुषमा हॉस्पिटल के पास गए थे। तभी फैज़ाबाद रोड की तरफ से आई तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुनील 50 फीट दूर जाकर गिरे। तभी गाड़ी भगाने के चक्कर में फॉर्च्यूनर चालक ने गाड़ी पेट के ऊपर चढ़ा दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। वह मौजूद लोगों ने गाड़ी रुकवा ली लेकिन चालक फरार हो गया।बड़े भाई गोपाल ने बताया परिवार में पत्नी सरिता और दो बच्चे श्रवण और समर्थ है।इंस्पेक्टर विभूतिखंड अमर सिंह का कहना है शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है शिकायत मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/sEzJI93
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply