देवरिया पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से एक युवक के साथ घर छोड़कर फरार हुई छात्रा को जम्मू-कश्मीर से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस शनिवार को छात्रा को देवरिया लेकर पहुंची। अब उसका न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा और मेडिकल परीक्षण भी होगा, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी। जानकारी के अनुसार, शहर के एक मोहल्ले की निवासी यह छात्रा भटनी के एक महाविद्यालय में पढ़ती है। वह 14 नवंबर को पढ़ाई के लिए घर से निकली थी। दोपहर बाद छात्रा ने अपने भाई के मोबाइल पर फोन कर बताया कि वह जम्मू-कश्मीर के रहने वाले अयान नामक युवक के साथ है और उसके साथ ही जम्मू-कश्मीर जा रही है। इस फोन कॉल के कुछ देर बाद ही उसका मोबाइल बंद हो गया, जिससे परिजन चिंतित हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छात्रा की युवक से पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि युवक द्वारा इस्तेमाल किया गया नाम ‘अयान’ के अलावा कुछ और भी हो सकता है। पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है। देवरिया कोतवाली पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस का उपयोग कर छात्रा का लोकेशन ट्रेस किया। जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से उसे बरामद किया गया। पुलिस टीम शनिवार को छात्रा को लेकर देवरिया लौट आई। इस मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। उसका बयान दर्ज कराया जाएगा और उसके बयान के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई निर्धारित होगी।
https://ift.tt/RNXhoSv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply