यूपी के बरेली में दहेज की भूख ने शादी को फेरों से पहले ही तोड़ दिया। आधी रात दूल्हे ने ऐसी डिमांड रख दी, जिसे उसी वक्त पूरा करना नामुमकिन था। दूल्हे ने साफ कह दिया- पहले ब्रेजा कार और 20 लाख रुपए दो, तभी फेरे लूंगा। लड़की पक्ष ने समझाने की काफी कोशिश की कि आधी रात कार कहां से मिलेगी, तो दूल्हा बोला कार के पैसे दे दो। साथ ही धमकी दी कि अगर डिमांड पूरी नहीं हुई तो बारात वापस ले जाऊंगा और फिर लड़की की कहीं शादी नहीं होने दूंगा। इस बात को लेकर शादी समारोह में जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा, उसके पिता और जीजा को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मई में तय हुई थी शादी
कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी मुरली मनोहर की बेटी ज्योति की शादी करीब आठ महीने पहले प्रेम नगर थाना क्षेत्र की नई बस्ती निवासी व्यापारी ऋषभ पुत्र राम अवतार के साथ तय हुई थी। मई माह में शहर के एक बड़े होटल में सगाई समारोह हुआ, जिस पर लड़की पक्ष का करीब तीन लाख रुपए खर्च हुआ। आरोप है कि उस दौरान दूल्हे को सोने की अंगूठी, चेन और पांच लाख रुपए नगद दिए गए थे। इसके बाद गुरुवार को लड़की पक्ष लग्न लेकर पहुंचा। इस मौके पर एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन के साथ ही बतौर शगुन एक लाख बीस हजार रुपए नगद दिए गए। बताया गया कि ऋषभ राइस मिल के पार्ट्स का व्यापार करता है। बारात का हुआ स्वागत, फेरों से पहले बिगड़ा माहौल
शुक्रवार देर रात दूल्हा पक्ष सदर बाजार के युगवीणा लाइब्रेरी में बारात लेकर पहुंचा। लड़की पक्ष ने पूरे रीति-रिवाज और धूमधाम से बारात का स्वागत किया। शादी की रस्में शुरू हुईं, लेकिन फेरों से ठीक पहले दूल्हा पक्ष ने 20 लाख रुपए नगद और ब्रेजा कार की मांग रख दी। काफी समझाने के बाद भी दूल्हा और उसके परिजन नहीं माने। आधी रात कार न मिलने की बात कहने पर कार के बदले नगद रकम देने की मांग करने लगे। इसी बात को लेकर समारोह स्थल पर हंगामा हो गया। इसके बाद दूल्हा पक्ष बारात वापस ले जाने की तैयारी करने लगा। सूचना मिलने पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा ऋषभ, उसके पिता राम अवतार और जीजा को हिरासत में ले लिया। लाखों खर्च हो चुके, शादी करवाने वाले पर भी आरोप
लड़की पक्ष का कहना है कि अब तक शादी में करीब 15 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। आरोप लगाया कि शादी करवाने वाले सिकलापुर निवासी इंद्रपाल ने भी उन्हें लगातार गुमराह किया। पीड़ित परिवार के अनुसार, रस्मों के दौरान दूल्हे और उसके परिजनों को सोने की चेन, अंगूठियां और नगदी भी दी गई थी। कैंट पुलिस का कहना है कि लड़की पक्ष की तहरीर मिलने के बाद पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/wW76puO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply