देश भर में लाखों यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी इंडिगो एयरलाइन क्राइसिस का शिकार प्रयागराज के रहने वाले फेमस सिंगर अभिजीत घोषाल भी हुए। प्रयागराज एयरपोर्ट पर वह छह घंटे से ज्यादा वक्त तक फंसे रहे। उन्होंने इस दर्द को वीडियो बनाकर शेयर किया। साथ ही इस दौरान हुए एक मजेदार वाकये की भी चर्चा की और बताया कि कुछ चीजें केवल प्रयाग में ही पॉसिबल है। लगातार 11 बार जीता था सारेगामापा टैलेंट हंट का खिताब
अभिजीत मूल रूप से संगमनगरी के रहने वाले हैं जो अपनी वर्सटाइल सिंगिंग कैपबिलिटी के कारण देश भर में जाने जाते हैं। जीटीवी के फेमस सिंगिंग टैलेंट हंट शो सारेगामापा का टाइटल लगातार 11बार जीतकर उन्होंने अपने टैलेंट का लोहा मनवाया और बॉलीवुड के कई दिग्गज सिंगर भी उनकी मखमली आवाज की तारीफ कर चुके हैं। 36 घंटे रहे प्रयागराज में
अभिजीत पिछले दिनों प्रयागराज आए थे। शुक्रवार को उनकी वापसी थी। मुंबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए वह दोपहर में प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे। यहां फ्लाइट घंटों लेट थी। इससे वह काफी देर तक एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे। इस अव्यवस्था को लेकर वह नाराज दिखे और एयरपोर्ट से ही वीडियो बनाकर पोस्ट भी किया। उन्होंने खाने की क्वालिटी को लेकर भी सवाल उठाए। साथ ही यह भी कहा कि वह रांची से प्रयागराज 17-18 हजार रुपये का टिकट लेकर आए। इतना पैसा देने के बावजूद कोई सुविधा नहीं है। कंपनी किसी को भी कहीं पर ले जाकर पटक देगी। यह भी बताया कि करीब 36 घंटे तक वह प्रयागराज में रहे और करीब 30 लोगों से मिले। लिखा, बकैती…प्रयागराज की असली पहचान
एयरपोर्ट पर हुए एक वाकये का जिक्र करते हुए उन्होंने यह भी लिखा कि ‘बकैती, प्रयागराज की असली पहचान’ है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर सैकड़ों यात्री फ्लाइट लेट होने से घंटों परेशान हैं। इसी बीच यात्रियों को लंच दिया गया। तभी एक इलाहाबादी यात्री ने कहा कि, भैया रात के खाने में कचौरी छनवा देना। इस वाकये से अभिजीत खुद को हंसने से नहीं रोक पाए। उन्होंने वीडियो में इस वाकये का जिक्र तो किया ही, साथ ही इस पर टैग लगाया कि ‘बकैती- the quientessential essence of prayag’।
https://ift.tt/9HntROa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply