फर्रुखाबाद के थाना कादरीगेट क्षेत्र में फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर हुए विवाद में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सैफई रेफर किया गया है। घटना मिशन कंपाउंड के पास हुई। चीनी मिट्टी के गमले बेच रहे केशवनगर निवासी आशीष सैनी और उनके छोटे भाई अंशुल सैनी पुत्र स्वर्गीय उमेश सैनी पर पड़ोस में कंबल लगाने वाले युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने दोनों भाइयों को लात-घूसों और गमलों से पीटा, जिससे वे लहूलुहान हो गए। आशीष के कपड़े फट गए, जबकि अंशुल के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिस पर डॉक्टरों ने कई टांके लगाए हैं। गंभीर हालत को देखते हुए अंशुल को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल से सैफई रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने इस संबंध में थाना कादरीगेट पुलिस को तहरीर दी है। फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर फुटपाथ पर कब्जे को लेकर अक्सर विवाद और मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं।
https://ift.tt/g2faDjR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply