फिल्म निर्माता अमित जानी ने अभिनेता शाहरुख खान पर निशाना साधा है। जानी संभल दंगों पर आधारित फिल्म ‘कल्कि संभल फाइल्स’ बना रहे हैं। उन्होंने शाहरुख खान पर एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को करोड़ों रुपये देकर सम्मानित करने का आरोप लगाया, जिसे उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या से जोड़ा। अमित जानी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की निर्मम हत्या और दीपू चंद दास को जलाकर मारने जैसी घटनाओं के बाद पूरा देश उनके साथ खड़ा था। ऐसे में शाहरुख खान ने, जिन्होंने इस देश से सम्मान, प्यार और स्टारडम हासिल किया, एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को 9 करोड़ रुपये देकर सम्मानित करने की इच्छा व्यक्त की। जानी के अनुसार, इसका मतलब है कि शाहरुख खान ने “हिंदू समाज की हत्या के लिए उस देश को अलंकृत किया है।” उन्होंने सवाल उठाया कि “इस देश का खाकर बांग्लादेश और पाकिस्तान इनके दिल में क्यों हैं?” अमित जानी ने सलमान खान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सलमान खान जोधपुर में हिरण शिकार मामले में की गई गलती का खामियाजा भुगत रहे हैं और आज डर के साये में जीते हैं। जानी ने दावा किया कि “खान गैंग का समय खराब चल रहा है।” जानी ने आगे कहा कि “किसी दिन किसी हिंदू का दिमाग खटकेगा” तो शाहरुख खान भी सलमान खान की तरह “डिब्बे में बंद” हो जाएंगे और डरकर रहेंगे, सार्वजनिक रूप से नहीं घूम पाएंगे। उन्होंने शाहरुख खान को “शर्म आनी चाहिए” कहा। जानी ने बॉलीवुड पर “हिंदू विरोध” के नाम पर चलने का आरोप लगाया और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोग “देश विरोधी” हैं। फिल्म निर्माता ने देवकीनंदन और संगीत सोम के बयानों का समर्थन करते हुए कहा कि वे “बिल्कुल सही कह रहे हैं” और ऐसे लोगों को “इस देश से खदेड़ देना चाहिए।” उन्होंने बालासाहेब ठाकरे का भी उल्लेख किया और कहा कि अगर वे जीवित होते तो शाहरुख खान के बयान पर मुंबई में “मन्नत को जन्नत में और जन्नत को जहन्नुम में तब्दील कर दिया जाता।” जानी ने यह भी कहा कि मुंबई में अब शिवसेना नहीं बची है।
https://ift.tt/oIRHx98
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply