DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

फिल्म देखकर गोपालगंज के थावे मंदिर में चोरी की प्लानिंग:गूगल-यूट्यूब से मंदिर की रेकी की, गहनों की जानकारी ली, यूपी से पकड़ाया मास्टरमाइंड

गोपालगंज के थावे भवानी मंदिर में हुई 1.08 करोड़ की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में यूपी के गाजीपुर से मास्टरमाइंड दीपक राय को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके एक अन्य साथी की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार यह चोरी पूरी तरह पेशेवर तरीके से की गई थी, जिसकी प्लानिंग आरोपी ने कई दिनों तक रेकी और टेक्निकल स्टडी के बाद की थी। मंदिर के बारे में अपराधियों ने गूगल से पूरी जानकारी जुटाई थी। बता दें कि 17 दिसंबर की रात चोरों ने थावे भवानी मंदिर के गर्भगृह में घुसकर मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने-चांदी के हार, लॉकर में रखा मुकुट और अन्य बहुमूल्य आभूषण चुरा लिए थे। इसके साथ ही मंदिर परिसर में रखा करीब 50 किलो वजनी दानपेटी भी चोर उठा ले गए थे। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत करीब 1.08 करोड़ रुपए आंकी गई थी। अब पढ़िए पुलिस ने कैसे इस हाईप्रोफाइल केस का खुलासा किया। मास्टरमाइंड ने पुलिस को क्या-क्या बताया… 5 दिन तक रेड, यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तारी SP अवधेश दीक्षित ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, केस में 12 विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया था। 5 दिनों तक बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में लगातार छापेमारी की गई। तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमुनिया थाना क्षेत्र तक पहुंची। यहां से देवानंद राय के बेटे दीपक राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ के दौरान दीपक ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। एसपी ने बताया कि दीपक राय पेशेवर मंदिर चोर है। उसके आपराधिक इतिहास की जांच में सामने आया कि वह पहले भी कई मंदिर चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। मार्च 2025 में उसने मध्यप्रदेश के महू जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित शीतला माता मंदिर में चोरी की थी। उस मामले में वह जेल गया था और 13 नवंबर 2025 को जेल से छूटकर बाहर आया था। जेल से छूटते ही मंदिरों की रेकी शुरू कर दी जेल से बाहर आने के बाद दीपक ने फिर से चोरी की योजना बनानी शुरू कर दी। उसने गोपालगंज के थावे मंदिर और पुणे के एक बड़े मंदिर की रेकी शुरू की। आरोपी ने गूगल सर्च के जरिए मंदिर के स्ट्रक्चर, गर्भगृह, मां दुर्गा के मुकुट और आभूषणों की पूरी जानकारी निकाली। पुलिस के अनुसार दीपक ने मोबाइल में मंदिर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी सर्च की थी। यही कारण है कि चोरी इतनी सटीक और योजनाबद्ध तरीके से की गई। 10-11 दिसंबर को की थी फाइनल रेकी SP अवधेश दीक्षित ने आगे बताया, दीपक ने 10 और 11 दिसंबर की रात थावे मंदिर में आकर खुद रेकी की थी। उसने तय किया कि मंदिर में कहां से इंटर करना है, गर्भगृह तक कैसे पहुंचना है और चोरी के बाद सुरक्षित निकलने का रास्ता कौन-सा होगा। पूरी रणनीति तैयार करने के बाद ही 17 दिसंबर की रात उसने अपने साथी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया। बन रहे मकान से रस्सी के सहारे मंदिर में घुसे अपराधी जिस तरह से चोरी की गई, ठीक उसी तरह रेकी भी की गई थी। मंदिर के पीछे बन रहे एक मकान से रस्सी के सहारे दीपक और उसका साथी मंदिर परिसर में दाखिल हुए। इसके बाद गर्भगृह में पहुंचकर मां दुर्गा के बहुमूल्य आभूषण और दानपेटी चोरी कर ली। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव के रास्तों से निकलते हुए अपने घर पहुंच गया। आभूषण साथी को सौंप दिए, खुद को बचाने की साजिश पुलिस ने बताया कि दीपक ने चोरी के आभूषण अपने पास नहीं रखे थे। उसने सभी कीमती गहने अपने दूसरे साथी को सौंप दिए थे, ताकि अगर वह पकड़ा जाए तो उसके पास से कोई बरामदगी न हो सके। यही कारण है कि अभी तक आभूषण बरामद नहीं हो सके हैं। पुलिस ने दीपक राय के पास से रॉड कटर, चोरी के समय पहने गए कपड़े, मोबाइल फोन (जिसमें थावे मंदिर की पूरी सर्च हिस्ट्री मिली), बाइक, बैग(जिसमें चोरी के आभूषण डाले थे) बरामद किए हैं। मोबाइल फोन की जांच में यह भी सामने आया कि चोरी के बाद भी आरोपी सोने और आभूषणों की कीमत को लेकर लगातार सर्च करता रहा। चोरी करने से पहले देखी ये फिल्म SP अवधेश दीक्षित ने आगे बताया, दीपक पेशेवर चोर रहा है। वो हमेशा मंदिर पर ही अपना टारगेट रखता था। आरोपी लगातार इस तरह की फिल्में देखता था, जो चोरी से जुड़ी होती थीं। इतना ही नहीं चोरी से पहले उसने बिहार बेस्ड एक मूवी देखी थी जिसमें पुलिस कैसे क्रिमिनल तक पहुंचती है उसकी डिटेलिंग थी। वहीं, इस मामले में मंदिर प्रशासन या किसी और की संलिप्तता नहीं आई है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी SP अवधेश दीक्षित ने बताया, दूसरे आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही चोरी किए गए आभूषण भी बरामद कर लिए जाएंगे। इस चोरी में पुलिस की तरफ से भी घोर लापरवाही हुई थी। इसकी वजह से जो भी पुलिसकर्मी इसमें लापरवाह पाए गए थे, उनपर एक्शन हुआ है। अब मंदिर में चोरी की तस्वीरें देखिए…


https://ift.tt/16BDS4x

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *