प्रयागराज में चल रहे बज्म-ए-विरासत महोत्सव में इन दिनों शहर की रौनक और बढ़ गई है। देश के जाने-माने फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने प्रयागराज पहुंचे। मुल्क, आर्टिकल 15, थप्पड़, तुम बिन-2 और फराज जैसी चर्चित फिल्मों के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने अपने शहर की गलियों में घूमकर बचपन की यादें ताजा कीं। घाट पर खेला क्रिकेट, संगम में चलाई नाव प्रयागराज पहुंचे अनुभव सिन्हा ने संगम में नाव चलाई और लोकनाथ की गलियों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज की गलियों और यहां की दिव्यता की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रयागराज एक दिव्य शहर है और यहां की गलियों में एक अलग ही ऊर्जा और आत्मीयता महसूस होती है। लोकनाथ में चखा दमआलू का स्वाद लोकनाथ क्षेत्र में उन्होंने शहर के प्रसिद्ध नाश्ते दमआलू-खस्ता का स्वाद भी चखा और इसे बेहद खास बताया। उन्होंने दमआलू को कहा की दिव्य मैटर है। साथ ही उन्होंने प्रयागराज की गलियों का भ्रमण किया चाय की टपरी का अनुभव लिया। अनुभव सिन्हा का जन्म प्रयागराज में हुआ है और आज वह हिंदी सिनेमा के बड़े निर्देशकों में गिने जाते हैं। बज्म-ए-विरासत कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे प्रयागराज बज्म-ए-विरासत के फिल्म डिस्कशन सत्र में अनुभव सिन्हा के साथ देशभर से आए कई बड़े सितारे और निर्देशक भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने फिल्म निर्माण, सिनेमा के बदलते स्वरूप और प्रयागराज से जुड़ी कई यादें और किस्से दर्शकों से साझा किए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके शहर के कई सितारों की मौजूदगी ने बज्म-ए-विरासत को और भी खास बना दिया।
https://ift.tt/OEidKhH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply