महाठग रवींद्र नाथ सोनी से संबंधों के आरोपों में फंसे अभिनेता सोनू सूद ने मंगलवार को अपना जवाब कानपुर पुलिस को भेजा है। अभिनेता ने ब्लूचिप कंपनी या रवींद्र नाथ सोनी से किसी भी तरह के लेनदेन और संबंध से इनकार किया है। उनका कहना है कि वह अभिनेता हैं और प्रमोशन के लिए दो बार दुबई गई थे। उनका भुगतान भी वर्ष 2022 में पूर्ण हो चुका है। प्रमोशन के बाद उनके नाम और फोटो के प्रयोग को उन्होंने गलत बताया है। फिलहाल सोनू सूद देश से बाहर हैं और उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जांच में सहयोग करने की बात कही है। उन्होंने अपने लीगल सेल के दो अधिवक्ताओं के माध्यम से कानपुर पुलिस को यह जवाब भेजा है। अब आपको बताते हैं सोनू सूद ने क्या जवाब दिया सोनू सूद की ओर से उनके अधिवक्ता रोहिताश्व चक्रवर्ती और शिव शंकर पांडेय की ओर से कानपुर कोतवाली पुलिस के नोटिस पर जवाब दिया गया है। उन्होंने सबसे पहले तो बताया कि फिल्म अभिनेता सोनू सूद मौजूदा समय में देश से बाहर हैं। सोनू पेशे से अभिनेता हैं और समय-समय पर सेलेब्रिटी अपीयरेंस देते रहे हैं, लेकिन वह किसी भी स्थिति में ‘ब्लूचिप कमर्शियल ब्रोकर्स’ या उससे संबंधित किसी संस्था के सदस्य, भागीदार या ब्रांड एंबेसडर नहीं रहे हैं। जवाब में आगे कहा कि वर्ष 2022 में दुबई स्थित प्रोफेशनल कोऑर्डिनेटर फ्लेमिंग के माध्यम से ‘ब्लूचिप ग्रुप’ ने संपर्क किया था, जिसके तहत सोनू सूद ने केवल दो कार्यक्रमों में सेलेब्रिटी के रूप में उपस्थिति दी थी। इनमें 2 अप्रैल 2022 को ग्रैंड मर्क्यूर होटल, दुबई में आयोजित इफ्तार पार्टी और 11 जून 2022 को आयोजित एक डिनर कार्यक्रम शामिल था। इन दोनों आयोजनों के लिए मेरी कंपनी को भुगतान किया गया और मैं रवीन्द्र नाथ की कंपनी के प्रमोशन के लिए गया था। इसके साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इन दो कार्यक्रमों के अतिरिक्त उनका न तो ‘ब्लूचिप ग्रुप’ के किसी अधिकारी से कोई संवाद रहा न कोई अन्य अनुबंध हुआ और न ही कोई व्यावसायिक संबंध रहा। उन्होंने स्वयं को कानून का पालन करने वाला नागरिक बताते हुए जांच में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। इंटरनेशनल ठग पर अब तक 12 केस, पार्टनर भी नपे निवेश के नाम पर भारत, दुबई, जापान समेत करीब एक दर्जन देशों के 1000 लोगों से दो हजार करोड़ की ठगी के आरोपी रवींद्र नाथ सोनी के साथ अब उसके पार्टनरों की भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सोमवार देर रात छह मुकदमों में एक केस सूरज जुमानी, गुरनीत कौर और शास्वत सिंह पर भी हुआ है। गोरखपुर निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने इन पर 1,83,485 दिरहम यानी 44.97 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। मंगलवार को दुबई से आए चंदौली के अनुपम ने 11 लाख और बुलंदशहर के साबिर अली ने 23.82 लाख की ठगी का आरोप लगा महाठग पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब महाठग पर 12 केस हो गए हैं। आज जमानत पर होगी सुनवाई महाठग की जमानत पर सुनवाई आज : महाठग की जमानत अर्जी पर बुधवार को सुनवाई होनी है। जमानत का विरोध करने की तैयारी कोतवाली पुलिस ने कर ली है। देर रात तैयारी के संबंध में अफसरों ने मीटिंग भी की। वहीं, पुलिस सूत्रों की मानें तो यह मामला फॉरेन एक्सचेंज से जुड़ा है। ऐसे में इसे ईडी और एनआईए को भेजा जाएगा।
https://ift.tt/m3LMw70
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply