DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

फिर फंसे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शादाब जकाती:सहकलाकार महिला के पति ने लगाए गंभीर आरोप, कहा मेरी पत्नी संग मुझे मारना चाहता है

मेरठ के सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शादाब जकाती फिर विवादों में हैं। इस बार शादाब जकाती पर उनके साथ काम करने वाली महिला के पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा- मेरी पत्नी शादाब के साथ कई-कई दिन बाहर रहती है। शादाब जकाती और मेरी पत्नी मुझे मारना चाहती हैं। गुरुवार को वह इंचौली थाने पहुंचा और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। अब पूरा मामला पढ़िए… मेरठ इंचौली के रहने वाले खुर्शीद उर्फ सोनू का कहना है कि जब मैं कोर्ट केस करने की बात करता हूं तो जकाती और मेरी पत्नी रुपए का धौंस दिखाते हैं। जबकि खुर्शीद की पत्नी इरम ने कहा- सभी आरोप गलत है। मेरा पति ही मुझे प्रताड़ित करता है। खुर्शीद उर्फ सोनू टायर रिपेयरिंग का काम करता है। खुर्शीद ने बताया कि वह बीमार है और हार्ट संबंधी दिक्कत है। उसकी पत्नी बुधवार को शादाब के साथ देहरादून जा रही थी। आरोप है कि उसने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए पत्नी को जाने से मना किया तो उसने कहा कि तू मर जा। आरोप है कि पत्नी शादाब के कहने पर ही ऐसा कर रही है। पत्नी बोली- काम के बदले मिलते हैं पैसे, पति करता है मारपीट
खुर्शीद की पत्नी का कहना है कि शादाब जकाती पर लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं। वह शादाब के साथ काम करती है, जिससे मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों का पेट पाल रही है। वह काम के लिए ही अपनी मर्जी से शादाब के साथ जाती है। महिला ने आरोप लगाया कि खुर्शीद उसके साथ मारपीट करता है और उसे पहले ही तलाक दे चुका है। इस मामले में महिला ने इंचौली थाने में तहरीर भी दी है। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने कहा- खुर्शीद थाने आया था, लेकिन उसने अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। पत्नी ने भी वीडियो के जरिए अपना पक्ष रखा है। लिखित शिकायत मिलने पर ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कौन हैं शादाब जकाती?
शादाब जकाती, मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वे क्रिकेट के शौकीन हैं। पहले सऊदी अरब में ड्राइवर के रूप में काम कर चुके हैं। वहीं से वीडियो बनाने की शुरुआत की थी। अब वे सोशल मीडिया पर बड़ी पहचान बन चुके हैं। शादाब का एक वीडियो ’10 वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी…’ हिट हो चुका है। इस वीडियो को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं। रैप सिंगर बादशाह, क्रिकेटर रिंकू सिंह और कुलदीप यादव समेत कई सेलिब्रिटीज इस वीडियो को कॉपी कर चुके हैं। दुनियाभर में लोग इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। अब उस वीडियो के बारे में जानिए, जिसके लिए शादाब गिरफ्तार हुए थे शादाब जकाती का जो वीडियो विवादों में है, उसमें वह एक बच्ची और दो महिलाओं के साथ दिखाई दे रहा। शादाब, एक परचून की दुकान पर बैठे हैं। सामान लेने एक बच्ची आती है। जब जकाती पैसे मांगते हैं तो बच्ची कहती है कि पैसे मम्मी आकर देगी। वह बच्ची से अभद्र कमेंट करते हैं। फिर वह उससे उसकी मां की सुंदरता पर कमेंट करते हैं। वीडियो में वह कह रहे कि जब ये इतनी खूबसूरत है तो इसकी मम्मी कितनी खूबसूरत होगी। इसके बाद वह उस बच्ची के घर पहुंचते हैं। आवाज देने पर घर का दरवाजा एक महिला खोलती है। महिला से कहते हैं- तुम्हारी बच्ची सामान लेकर आई थी। अब तुम पैसे क्या दोगी? एक KISS ही दे दो। इसी बीच नाबालिग घर के अंदर से एक महिला के साथ बाहर आती है। बच्ची जकाती से कहती है- अंकल मेरी मम्मी ये हैं, जो मेरे साथ हैं। इसके बाद जकाती पैसे मांगने लगते हैं। शादाब जकाती ने शराबी बनकर बेटी के साथ VIDEO बनाया इससे पहले शादाब जकाती नाबालिग बेटी के साथ वीडियो बनाकर बुरे फंस थे। इस वीडियो में शादाब जकाती बेटी के साथ कव्वाली गाते नजर आते हैं। ‘दो घूंट पिला दे साकिया…’ पर शराबियों की तरह एक्टिंग और डांस किया। इसके बाद शादाब काफी ट्रोल हुए थे।


https://ift.tt/whKdJis

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *