उत्तर प्रदेश एसटीएफ और देवरिया पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो बड़े व्यापारियों का अपहरण कर भारी फिरौती वसूलने की योजना बना रहा था। शुक्रवार देर रात सलेमपुर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पांच अन्य फरार हो गए। एसटीएफ को लगातार सूचना मिल रही थी कि देवरिया, मऊ और आसपास के जिलों में सक्रिय यह गिरोह करोड़ों की फिरौती के लिए किसी बड़े व्यापारी का अपहरण करने की फिराक में है। गिरोह का लक्ष्य 5 करोड़ रुपए की फिरौती क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से वसूलना था। जांच के दौरान पता चला कि गिरोह पड़री तिवारी गांव के दो प्रमुख व्यापारियों – राजकमल तिवारी और अरविंद उर्फ चुन्नू तिवारी को निशाना बनाने की तैयारी कर रहा था। उनकी योजना राजकमल तिवारी का शादी समारोह से लौटते समय महदहां-डुमवलिया रोड पर अपहरण करने की थी। अपहृत व्यक्ति को नेपाल ले जाकर कैद रखने की तैयारी थी, जहां सूरज गौड़ नामक आरोपी के संपर्क सक्रिय थे। एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में टीम ने रात करीब 12:30 बजे महदहां मोड़ से आगे डुमवलिया रोड पर जाल बिछाया। कुछ देर बाद एक बुलेट मोटरसाइकिल और स्विफ्ट डिजायर कार आती दिखी। मुखबिर की पुष्टि के बाद पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। कार सवार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, जबकि बाइक सवार अपराधियों ने नजदीक से गोली चलाई। आत्मरक्षा में एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में मऊ और देवरिया जिले के शातिर अपराधी शामिल हैं, जिन पर हत्या, लूट, गैंगेस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस फरार पांच बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। हिमांशु यादव कई जिलों में वांछित, 13 मुकदमे दर्ज
गिरोह के सरगना हिमांशु कई वर्षों से पूर्वांचल में सक्रिय है। उसके विरुद्ध हत्या, लूट, गैंगेस्टर एक्ट समेत 13 गंभीर मुकदमा देवरिया, गाजीपुर, मऊ और कुशीनगर में दर्ज है। पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई ने टाली बड़ी वारदात
एसटीएफ और देवरिया पुलिस की संयुक्त टीम में एसओजी, स्वाट, सर्विलांस और थाना सलेमपुर पुलिस शामिल थी। टीम के त्वरित एक्शन से एक बड़ा अपहरण और संभावित जानमाल का नुकसान टल गया। मुकदमा दर्ज, फरार अपराधियों की तलाश तेज
मुठभेड़ के बाद थाना सलेमपुर में धारा 190, 109(1), 61(2) बीएनएस तथा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ऑपरेशन में एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर, स्वाट टीम प्रथम एवं द्वितीय, देवरिया, सर्विलांस टीम, देवरिया और सलेमपुर कोतवाली पुलिस शामिल थी।
https://ift.tt/zV7xGC6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply