फिरोजाबाद। दिल्ली रेलखंड पर स्थित दाऊद खां स्टेशन पर तीसरी लाइन के निर्माण का नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। इस कार्य के कारण रेल प्रशासन ने 20 से 30 दिसंबर के बीच कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने, रेगुलेट करने और रीशेड्यूल करने का निर्णय लिया है। इससे अलीगढ़, टूंडला और कानपुर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेलवे के प्रयागराज जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, अलीगढ़ और गोविंदपुरी के बीच चलने वाली मेमू ट्रेनें प्रभावित होंगी। गाड़ी संख्या 04189 गोविंदपुरी-अलीगढ़ 20 से 30 दिसंबर तक केवल हाथरस स्टेशन तक जाएगी और हाथरस-अलीगढ़ के बीच निरस्त रहेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 04190 अलीगढ़-गोविंदपुरी 20 से 30 दिसंबर तक अलीगढ़ के बजाय हाथरस स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी। कार्य के दौरान कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर रोका जाएगा। गाड़ी संख्या 12419 लखनऊ-नई दिल्ली एक्सप्रेस 23 और 30 दिसंबर को 110 मिनट की देरी से चलेगी। गाड़ी संख्या 12815 पुरी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 21 से 30 दिसंबर के बीच विभिन्न तिथियों पर 75 से 165 मिनट तक रेगुलेट की जाएगी। इसके अतिरिक्त, गाड़ी संख्या 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस 20, 24 और 27 दिसंबर को 105 मिनट की देरी से चलेगी। गाड़ी संख्या 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 20 से 30 दिसंबर के बीच अलग-अलग दिनों में 85 से 165 मिनट तक रोकी जाएगी। री-शेड्यूलिंग के कारण कुछ ट्रेनों के खुलने के समय में भी बदलाव किया गया है। गाड़ी संख्या 64154 अलीगढ़-टूंडला 20 से 30 दिसंबर तक अपने निर्धारित समय से 30 मिनट की देरी से चलेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 64165 टूंडला-अलीगढ़ 23 और 30 दिसंबर को अपने निर्धारित समय से 120 मिनट (दो घंटे) की देरी से प्रस्थान करेगी।
https://ift.tt/LgYBhGk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply