फिरोजाबाद। टूण्डला पुलिस ने 3 दिसंबर को हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए एक वांछित आरोपी प्रेम सिंह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के अनुसार, 4 दिसंबर को वादी ने टूण्डला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 3 दिसंबर को स्टेशन रोड पर दो अज्ञात बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, एक सोने की अंगूठी और नकदी छीन ली थी। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। घटना के खुलासे के लिए एएसपी नगर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में दो पुलिस टीमें गठित की गईं। 5 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि छितरई-मोहम्मदाबाद रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस टीम ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी प्रेम सिंह के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा और दो खोखा कारतूस, लूटा गया मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, सोने की अंगूठी और 15,700 रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी प्रेम सिंह ने 3 दिसंबर को स्टेशन रोड पर हुई लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। उसका एक साथी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रेम सिंह पुत्र लेखराज, निवासी चंदपा पुख्ता, थाना सोरों, जनपद कासगंज के रूप में हुई है। उसके खिलाफ टूण्डला थाने में और सोरों थाने में कई मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक शिवभान सिंह राजावत, आदेश कुमार, प्रशांत कुमार, शैलेन्द्र कुमार शर्मा और हेड कांस्टेबल हरवेन्द्र सिंह शामिल थे। पुलिस फरार साथी की तलाश जारी रखे हुए है।
https://ift.tt/gwQqidc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply