फिरोजाबाद। रामगढ़ थाना पुलिस ने एक लूट की वारदात का 10 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए शुक्रवार रात मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लूटा गया ऑटो रिक्शा और अवैध हथियार बरामद किया है। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि यह घटना 5 दिसंबर को रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुई थी। वादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह अपने ऑटो से सवारी लेकर सांती रोड जा रहा था, तब हलपुरा के पास दो अज्ञात बदमाशों ने तमंचा दिखाकर ऑटो लूट लिया था। पुलिस ने इस संबंध में मु0अ0सं0 771/2025 दर्ज कर जांच शुरू की थी। घटना के खुलासे के लिए एएसपी नगर के पर्यवेक्षण में दो टीमों का गठन किया गया। जांच के दौरान आकाश और भोले नामक दो आरोपियों के नाम सामने आए। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी ममता डिग्री कॉलेज अंडरपास के पास लूटे गए ऑटो को ठिकाने लगाने की फिराक में हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, जिस पर ऑटो सवार बदमाशों ने पुलिस दल पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी आकाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे आरोपी भोले को मौके पर ही दबोच लिया गया। घायल आकाश को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और लूटा गया ऑटो रिक्शा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश पुत्र अर्जुन सिंह और भोले पुत्र नेकराम के रूप में हुई है, दोनों रैना, थाना उत्तर, फिरोजाबाद के निवासी हैं। आरोपियों के खिलाफ रामगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे, उपनिरीक्षक दिवेश कुमार, अंकित कुमार, अजय कुमार, रोहित तोमर, तरुण अहलावत, हेड कांस्टेबल योगेश कुमार, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल हितेंद्र शर्मा शामिल थे। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/NQeTAkY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply