फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र में गुरुवार रात एक युवक से सरेआम मारपीट की गई। यह घटना रविन्द्र नाथ कन्हैयालाल सर्राफा की दुकान के पास हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात के समय कुछ लोगों ने एक युवक को कथित तौर पर मनचलेपन की हरकतों के आरोप में घेर लिया। इसके बाद उन्होंने युवक की पिटाई की। मारपीट के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई, और कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना दक्षिण पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। कानून हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस युवक के साथ मारपीट के कारणों और पूरे घटनाक्रम की गहनता से पड़ताल कर रही है। घटना के बाद सर्राफा बाजार क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल देखा गया। हालांकि, पुलिस की तत्काल मौजूदगी के कारण स्थिति नियंत्रण में है।
https://ift.tt/z59jkNs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply