फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव बजीरपुर कोटला में शुक्रवार रात 26 वर्षीय सौरभ पुत्र पूरन ने अपने घर के कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक का अपनी पत्नी से फोन पर विवाद हुआ था। रात गोली चलने की तेज आवाज सुनकर परिवार और पड़ोसी कमरे में पहुंचे। वहां सौरभ लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़े थे। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। यह परिवार के लिए दूसरी बड़ी घटना है। करीब दो वर्ष पहले सौरभ के पिता पूरन की भी हत्या कर दी गई थी। परिवार अभी भी उस सदमे से उबरने का प्रयास कर रहा था। सौरभ की शादी पांच वर्ष पहले हुई थी। उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक 4 वर्षीय बेटी और एक 2 वर्षीय बेटा शामिल हैं। घटना के समय उनकी पत्नी अपने मायके गई हुई थीं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहन पड़ताल कर रही है। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार गिरि ने बताया की प्रथम दृष्टया अभी तक की जांच पड़ताल में यह सामने आया है कि मृतक का अपनी पत्नी से फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
https://ift.tt/9Gwlusq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply