फिरोजाबाद। टूंडला रेलवे स्टेशन से एक मूक-बधिर महिला का एक वर्षीय बच्चा चोरी हो गया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र तीन घंटे के भीतर बच्चे को दादरी स्टेशन से बरामद कर लिया। इस मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई थी। यह घटना शनिवार सुबह रेलवे स्टेशन पर हुई। महिला अपने एक वर्षीय बेटे के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 3/4 पर एक बेंच पर बैठी थी। वह लघुशंका के लिए गई और जब वापस लौटी तो बच्चा बेंच पर नहीं मिला। बच्चे को गायब देखकर महिला चीखने-चिल्लाने लगी। महिला की चीख-पुकार सुनकर आरपीएफकर्मी मौके पर पहुंचे। मूक-बधिर होने के कारण महिला इशारों से ही बच्चे के गायब होने की जानकारी दे पाई। आरपीएफ ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। फुटेज में एक व्यक्ति बच्चे को ले जाते हुए दिखा, जिसके बाद एक महिला भी उसके साथ पूर्वा एक्सप्रेस में चढ़ती नजर आई। आरपीएफ ने तत्काल अलीगढ़ स्टेशन को सूचित किया, लेकिन तब तक ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी। इसके बाद दादरी स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया। ट्रेन के बी4 कोच से बच्चे के साथ एक महिला और एक पुरुष को पकड़ लिया गया। आरपीएफ कंपनी कमांडर अवधेश गोस्वामी ने बताया कि बच्चे को बरामद कर लिया गया है और आरोपियों को टूंडला स्टेशन लाया जा रहा है। उनसे पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/WlwHhrn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply