फिरोजाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रविवार को 59 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। आयोजन सिकरारी स्थित केपी मैरिज होम में किया गया, जहां 48 हिंदू और 11 मुस्लिम जोड़ों ने विधि-विधान से एक-दूसरे का हाथ थामा। कार्यक्रम सामाजिक समरसता और सरकार की जनकल्याणकारी सोच का प्रतीक बना। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती ने बताया कि सामूहिक विवाह में टूंडला से 20, नारखी से 35 और फरिहा नगर पंचायत से चार जोड़े शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विधानसभा संयोजक ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब और वंचित वर्ग की कन्याओं की शादी की जिम्मेदारी उठा रही है और पात्र लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। बीडीओ प्रभात रंजन ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि अनंत प्रताप सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी केएम सिंह, एडीओ पंचायत इंद्रलता तोमर, पंचायत सचिव भावना वर्मा, अनिल रजक, धीरेंद्र कुमार, बलराम सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान एक दूल्हे द्वारा दुल्हन के साथ सेल्फी लेने का दृश्य भी आकर्षण का केंद्र रहा। वर-वधू के साथ उनके परिजन मौजूद रहे। सभी उपस्थित लोगों के लिए नाश्ता और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रति जोड़ा एक लाख रुपये की सहायता दी जाती है। इसमें 60 हजार रुपये वधू के खाते में डीबीटी के माध्यम से, 25 हजार रुपये का वैवाहिक सामान और 15 हजार रुपये आयोजन पर खर्च किए जाते हैं। प्रशासन द्वारा नवदंपतियों को साड़ी, चुनरी, कपड़े, चांदी की पायल-बिछिया, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर, कढ़ाई, ट्रॉली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी, सीलिंग फैन, कूल केज, आयरन प्रेस, बेडशीट, कंबल, गद्दा-तकिया, चूड़ी-कंगन, ड्राई फ्रूट्स व मिष्ठान सहित आवश्यक वैवाहिक सामग्री प्रदान की गई।
https://ift.tt/EJ9BQCd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply