फिरोजाबाद नगर निगम में पार्षदों की बैठक के बाद मंगल बाजार को हटाने की चर्चाओं से छोटे व्यापारियों में रोष है। मंगल बाजार कमेटी के अध्यक्ष देश दीपक यादव ने इसे हजारों गरीब व्यापारियों की आजीविका पर हमला बताया है और कहा कि इसे किसी भी कीमत पर हटने नहीं दिया जाएगा। यादव ने बताया कि मंगल बाजार में छोटे व्यापारी पिछले सात वर्षों से दुकानें लगा रहे हैं और यह गरीब तबके के लोगों की रोजी-रोटी का साधन है। उन्होंने इस कदम को जनविरोधी करार दिया। कमेटी के अनुसार, नगर निगम में प्रस्ताव पास हो चुका है और मंगल बाजार 25 तारीख को हर हाल में लगेगा। व्यापारियों ने बाजार को व्यवस्थित रखने और मूलभूत सुविधाएं जैसे शुद्ध पेयजल, सुलभ शौचालय और स्थायी पुलिस पिकेट की स्थापना की मांग की है। देश दीपक यादव ने चेतावनी दी कि जो भी बाजार के माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूर्व विधायक मोहनदेव शंखवार का आरोप है कि सुभाष तिराहा पर अक्सर जाम लगता है, लेकिन वहां कोई व्यवस्था नहीं की जाती। इसके विपरीत, सप्ताह में केवल एक दिन लगने वाले छोटे व्यापारियों के बाजार को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने व्यापार मंडल के कुछ पदाधिकारियों पर व्यापारियों की समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्ट सिटी होने के बावजूद स्टेशन रोड, बाजार और नगर निगम परिसर के सामने टैक्सी स्टैंड पर अव्यवस्थित पार्किंग के कारण रोजाना जाम लगता है। उन्होंने नगर निगम और प्रशासन पर छोटे व्यापारियों को “परेशान करने और लूटने” का आरोप लगाया। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि गरीबों के हितों की अनदेखी की गई तो एक बड़ा जनहित आंदोलन शुरू किया जाएगा। मंगल बाजार कमेटी ने प्रशासन से अपील की है कि बाजार को हटाने के बजाय बेहतर सुविधाएं देकर उसके नियमित संचालन में सहयोग करें, ताकि छोटे व्यापारी सम्मानपूर्वक अपनी आजीविका चला सकें।
https://ift.tt/bP6UEGW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply