फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर कोटला गांव में मंगलवार देर शाम एक भयावह घटना सामने आई। यहां एक बेटे ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी मां की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। घटना में मिथलेश देवी पत्नी ललित सिंह) की मौत हो गई। मिथलेश देवी के चार बच्चे हैं। इनमें बेटियां सपना, मुस्कान, खुशी और दो बेटे हर्ष व यश शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह आरोपी हर्ष का अपनी मां से किसी पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। विवाद बढ़ने पर आरोपी हर्ष ने अचानक फावड़े से मिथलेश देवी पर हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं और कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नारखी थाना पुलिस, क्षेत्राधिकारी (सीओ) और फॉरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। हत्या के बाद आरोपी बेटा हर्ष गांव से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद और सीओ अमरीश कुमार ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी ने फावड़े से हमला कर मां की हत्या की है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई तेजी से की जा रही है। गांव में इस सनसनीखेज हत्या को लेकर दहशत और शोक का माहौल है।
https://ift.tt/bqNw87d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply