फिरोजाबाद के गांव अकबरपुर में बाबा नीम करोरी महाराज का प्राकट्योत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। बुधवार रात आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और भक्ति रस में सराबोर हो गए। इस अवसर पर भजन गायक सुधीर व्यास ने अपनी प्रस्तुतियों से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। उन्होंने ‘ये चमक ये दमक’, ‘सब कुछ राम तुमसे है’, ‘मैया अंजनी का लाला है’ जैसे लोकप्रिय भजन प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन संध्या के दौरान श्रद्धालु तालियों की थाप पर झूमते और भक्ति में लीन नजर आए। आयोजकों ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी बाबा नीम करोरी महाराज का जन्मोत्सव पूरे उत्साह, हवन-पूजन और भजन-कीर्तन के साथ मनाया गया। 19 नवंबर से 28 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इन कार्यक्रम में बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं परीक्षा को लेकर व्यापक पुलिस के इंतजाम भी किए गए हैं। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया। ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण और सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/6iLOXJ7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply