फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हरदासपुर निवासी जितेंद्र (पुत्र रकमपाल) अपनी बाइक से गांव लौट रहा था। आतीपुर गांव के पास तेज रफ्तार के कारण उसकी बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद जितेंद्र गहरी खाई में जा गिरा। देर रात अंधेरा होने के कारण किसी ने उसे नहीं देखा, जिससे समय पर उपचार नहीं मिल पाया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने खाई में बाइक और शव को देखा। ग्रामीणों की सूचना पर नारखी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राकेश गिरी ने बताया कि सुबह 112 पर सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर युवक की मौत हो चुकी थी। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
https://ift.tt/TY2syrz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply