फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र में रविवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गांव कपाबली के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही थाना नारखी प्रभारी राकेश कुमार गिरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक की पहचान रमेश के रूप में हुई है, जो अपने साथी के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। बताया गया कि रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली के अचानक सामने आने से यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार गिरी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
https://ift.tt/UvPT7tW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply