फिरोजाबाद में रामगढ़ थाना पुलिस ने चोर इंदल पुत्र दीवान सिंह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इंदल के पास से एक अवैध तमंचा (315 बोर), तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, चोरी की दो सोने की बालियां, एक क्रेडिट कार्ड, एक आधार कार्ड, एक मोबाइल फोन और 1500 रुपए नकद बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी 18/19 नवंबर 2025 को रामगढ़ थाना क्षेत्र के दो घरों में हुई चोरी की घटनाओं के खुलासे से जुड़ी है। इन मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चोरी का खुलासा करने के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया था। जांच के दौरान इंदल के साथ अजयपाल उर्फ अज्जू और विक्की के नाम भी सामने आए थे। पुलिस ने इस मामले में पहले ही आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके पास से भी चोरी का सामान, दो कान की बालियां, एक आधार कार्ड और 1150 रुपये बरामद हुए थे। गुरुवार रात को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने औद्योगिक क्षेत्र के जंगलों में दबिश दी। वहां दो संदिग्ध चोरी के माल का बंटवारा कर रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में इंदल घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया। हालांकि, दूसरा आरोपी अजयपाल उर्फ अज्जू अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपी इंदल के खिलाफ आगरा, बरेली और फिरोजाबाद जिलों में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें आगरा के न्यू आगरा, शाहगंज, सिकंदरा और बरेली के इज्जतनगर थाने में दर्ज मामले शामिल हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे, उपनिरीक्षक दिवेश कुमार, अंकित कुमार, अजय कुमार, हेड कांस्टेबल योगेश कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार, जितेंद्र सिंह और हेड कॉन्स्टेबल हितेंद्र शर्मा शामिल थे।
https://ift.tt/pKVS4xf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply