फिरोजाबाद में अवैध गतिविधियों की सूचना पर दो होटलों को सील कर दिया गया है। सोमवार को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने राजा का ताल क्षेत्र में छापेमारी की। हालांकि, टीम के पहुंचने से पहले ही होटल संचालक और संबंधित लोग मौके से फरार हो गए। शाम करीब 4 बजे नायब तहसीलदार हृदेश कुमार को सूचना मिली थी कि राजा का ताल स्थित एजे ब्रदर्स होटल और ऋषभ होटल एंड रेस्टोरेंट में गलत गतिविधियां चल रही हैं। इस सूचना पर नायब तहसीलदार और टूंडला इंस्पेक्टर अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम के पहुंचने से पहले ही होटल में मौजूद सभी लोग भाग गए थे। मौके पर जांच-पड़ताल के बाद दोनों होटलों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रशासन ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और फरार होटल संचालकों की तलाश जारी है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने दोहराया कि अनैतिक और गैरकानूनी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई से अन्य होटल और रेस्टोरेंट संचालकों में भी खलबली मची हुई है।
https://ift.tt/04jSzrD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply