फिरोजाबाद जिले के मटसेना थाना क्षेत्र के लेखराजपुर गांव में एक गर्भवती विवाहिता की जलकर मौत हो गई। 23 वर्षीय राधा की संदिग्ध परिस्थितियों में इलेक्ट्रिक हीटर से जलने के कारण मृत्यु हुई। यह घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। मंगलवार को पड़ोसियों की सूचना पर मृतका के मायके पक्ष के लोग मक्खनपुर से लेखराजपुर गांव पहुंचे। उन्होंने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए राधा को जलाकर मारने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार, शादी के बाद से ही राधा को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि राधा गर्भवती होने के बावजूद उसके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था। उनका कहना है कि सोमवार रात राधा को साजिश के तहत इलेक्ट्रिक हीटर से जलाया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मटसेना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से पति सहित ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष विमिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस इस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
https://ift.tt/duV6UYo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply