फिरोजाबाद के कोटला रोड स्थित नगला करन सिंह में काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में चोरी हुई है। अज्ञात चोरों ने बीती रात मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें जमा भारी नकदी चुरा ली। सुबह घटना की जानकारी होने पर मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। चोर दान पात्र से 500 200, 100 और 50 के नोट ही चोरी करके ले गए हैं। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि दानपात्र को पिछले दो वर्षों से नहीं खोला गया था। चोरों ने 500 और 200 रुपये के नोटों को छांटकर निकाला, जबकि 10-20 रुपये के नोट और सिक्के दानपात्र में ही छोड़ दिए। दानपात्र तोड़ने के लिए इस्तेमाल की गई हथौड़ी भी मौके से बरामद हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर श्रद्धालु चोरों को कोसते हुए नजर आ रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर में चोरी करने वाले चोरों को भगवान कभी माफ नहीं करेंगे। इंस्पेक्टर अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/MBYiRkm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply