फिरोजाबाद शहर की राधा गली, जो लंबे समय से रेड लाइट एरिया के रूप में जानी जाती थी, प्रशासनिक कार्रवाई के बाद पूरी तरह खाली हो चुकी है। करीब एक माह पहले पुलिस ने अभियान चलाकर इस क्षेत्र में रह रहे लोगों को हटाया था। अब स्थिति यह है कि यहां रहने वाले 300 से अधिक महिलाएं और पुरुषों का कोई पता नहीं चल पा रहा है, जिससे मतदाता सूची अद्यतन की प्रक्रिया गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है।बीएलओ शालिनी ने बताया कि राधा गली के 300 से अधिक मतदाता घर छोड़कर चले गए हैं। न तो परिवार का कोई सदस्य मिल रहा है और न ही आसपास के लोग उनके वर्तमान पते या स्थिति के बारे में कुछ बता पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) का फॉर्म भरने में बड़ी दिक्कत आ रही है, क्योंकि मतदाताओं का न तो सत्यापन हो पा रहा है और न ही नए पते का पता चल रहा है।प्रशासन और पुलिस दोनों ही इन लोगों का रिकॉर्ड जुटाने की कोशिश में लगे हैं, ताकि मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया सही ढंग से पूरी हो सके। हालांकि, गली पूरी तरह खाली होने और किसी भी स्थानीय सूचना के अभाव में यह काम चुनौती बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्रवाई के बाद अधिकांश लोग या तो शहर छोड़कर चले गए हैं या पहचान छिपाने के लिए किसी दूसरे इलाके में रह रहे हैं। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार मतदाता विवरण का समय पर अपडेट होना आवश्यक है, ऐसे में राधा गली का मामला अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बन गया है।प्रशासन जल्द ही स्थिति स्पष्ट करने और डेटा अद्यतन करने के लिए आगे की रणनीति बना रहा है।
https://ift.tt/hjMAGe0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply