भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त विवेक जोशी की अध्यक्षता में नवीन सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में कहा कि ऐसे पात्र नागरिक जो अभी कहीं के मतदाता नहीं है और जिन्हें गणना प्रपत्र नहीं मिला है। वे फॉर्म-6 भरकर बीएलओ को दें अथवा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से आवेदन करें। उन्होंने निर्देशित किया कि नए मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में शामिल किया जाए, जिससे अधिक से अधिक पात्र नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह सहित सभी मतदाता पंजीकरण अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। राजनीतिक दलों के साथ संवाद बनाए रखा जाए बैठक के दौरान निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिए कि एसआईआर का कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न किया जाए। उन्होंने कहा कि अभियान की प्रत्येक प्रक्रिया में राजनीतिक दलों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखा जाए और उन्हें सभी आवश्यक सूचनाओं से समय-समय पर अवगत कराया जाए। जिन मतदाताओं के भरे हुए गणना प्रपत्र अभी तक वापस प्राप्त नहीं हुए हैं, उनकी सूची भी राजनीतिक दलों के साथ साझा की जाए। जनपद के डिजिटाइजेशन कार्य पर संतोष व्यक्त किया और नो-मैपिंग को बढ़ाने का निर्देश दिया। शुद्ध और त्रुटिरहित बने मतदाता सूची बूथ स्तर पर बीएलओ और बीएलए के साथ नियमित बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए, जिससे मतदाता सूची को अधिक शुद्ध और त्रुटिरहित बनाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्राप्त हो चुके हैं, उनके माता-पिता और अन्य परिजनों से संबंधित 2003 की मतदाता सूची से जुड़ी जानकारियों का समुचित अंकन किया जाए, जिससे नो-मैपिंग की स्थिति में कमी लाई जा सके।
https://ift.tt/RJm6knh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply