प्रयागराज में यातायात व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। शुक्रवार को फाफामऊ में स्थिति उस समय और गंभीर हो गई, जब फाफामऊ ब्रिज समेत करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। करीब एक घंटे लगे इस जाम में कई एम्बुलेंस और आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन भी फंसे रहे। घंटों वाहन रेंगते रहे जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हुई। देखें 3 तस्वीरें… यह जाम शाम फाफामऊ से लेकर तेलियरगंज चौराहा तक जाम लगा रहा दोनों तरफ से गाड़ियों की कतार लग गयी, जिससे पूरे पुल पर जाम लग गया। जिसके बाद कतार बढती गयी और शांतिपुरम तक यातायात धीमा पड़ गया। शाम को लगभग एक घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। वाहनों की लंबी कतारें दोनों ओर लग गईं और लोग जाम में फंसे रहने को मजबूर हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि फाफामऊ ब्रिज पर सुबह और शाम जाम लगना अब रोज की समस्या बन चुकी है।
https://ift.tt/Ntmk2Gd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply