इटावा। रसूले खुदा की इकलौती मज़लूमा बेटी फ़ातिमा ज़हरा की शहादत पर राहत अक़ील शक्कन की ओर से शरीफ मंज़िल सैदबाड़ा इटावा में चल रहे खमसे की दूसरी मजलिस का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सोजख्वानी से किया गया। मजलिस में तक़रीर करते हुये लखनऊ से आये मौलाना सैयद तनवीर अब्बास ने कहा अल्लाह ने फ़ातिमा ज़हरा को इसलिए पैदा किया ताकि रसूल की नस्ल उनकी बेटी के जरिए कयामत तक कायम रहे। अल्लाह ने फ़ातिमा ज़हरा को बहुत बड़ा मर्तबा दिया। रसूल जब अपनी बेटी के घर जाते थे तो बेटी को देखते ही दौड़कर गले लगा लेते थे और फ़ातिमा ज़हरा को अपनी जगह बैठाते थे। रसूल की बेटी फ़ातिमा ज़हरा दुनिया के लोगों के लिए रहमत हैं। मौलाना तनवीर अब्बास ने कहा जनाबे अबुतालिब और जनाबे खदीजा का अल्लाह पर बड़ा एहसान है और अल्लाह ने उनके एहसान के बदले अबुतालिब को अली जैसा बेटा और खदीजा को फ़ातिमा जैसी बेटी दी। मौला अली और फ़ातिमा ज़हरा की नस्ल से अल्लाह ने कयामत तक इमामत को कायम रखा। मौलाना अनवारुल हसन जैदी इमामे जुमा इटावा ने कहा रसूल की वफात बाद उनकी बेटी को रोने नहीं दिया गया। रसूल के जाने के तीन दिन बाद फ़ातिमा ज़हरा के घर पर आग लगाई गई दरवाजा जल गया जलता दरवाजा फ़ातिमा के ऊपर गिरा जिसमे उनकी पसलियां टूट गई। फ़ातिमा ज़हरा 95 दिन बहुत परेशानियों में जिंदा रहीं। जालिमों ने फ़ातिमा ज़हरा पर बेपनाह जुल्म ढाए और नबी की बेटी का हक भी छीन लिया। मजलिस में अल्हाज कमर अब्बास नक़वी करबलाई, हाजी अरशद मरगूब, सलीम रज़ा, तसलीम रज़ा, अख्तर अब्बास मोंटू, राहिल सग़ीर, शावेज़ नक़वी, आदिल अख्तर गुडडू, मो. मियां, समर अब्बास, तहसीन रज़ा, राहत हुसैन रिज़वी, अयाज हुसैन बब्लू, तनवीर हसन, इबाद रिज़वी, नजमुल हसन, ज़हूर नक़वी, जहीर अब्बास, टीएच रिज़वी, ज़हूर नक़वी, शारिक सग़ीर शानू, शादाब हसन, सफीर हैदर, ताबिश रिज़वी, सलमान रिजवी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। फोटो – मजलिस में तक़रीर करते मौलाना तनवीर अब्बास लखनऊ।
https://ift.tt/lSrUVM5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply